Bank Strike: 26 November को बंद रहेंगे ये बैंक,राष्ट्रव्यापी हड़ताल में होंगे शामिल | वनइंडिया हिंदी

2020-11-25 1,238

If you have any important work left in your bank, tackle it today without delay. Because on November 26, ie Thursday, the functioning of banks will come to a standstill. Most banks across the country will join the nationwide strike on 26 November 2020, which will affect the functioning of banks. Giving information about this, the All India Bank Employees Union (AIBEA) will remain locked in 21000 branches during the strike, saying that the bank employees will also join the nationwide general strike on 26 November of the central trade unions.

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बचा हुआ है तो बिना देर किए उसे आज ही निपटा लें। क्योंकि 26 नवंबर यानि की गुरुवार को बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। देशभर के ज्यादातर बैंक 26 नवंबर 2020 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे, जिसके कारण बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। हड़ताल के दौरान 21000 ब्रांच में ताला रहेगा, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि बैंक कर्मचारी भी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 नवंबर में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होंगे।

#BankStrike #AIBEA

Videos similaires